Article

प्रधानमंत्री मोदी को संविधान और आरक्षण खत्म करने के लिए 400 सीट चाहिए- राहुल गाँधी

 06 May 2024

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि प्रधानमंत्री 400 सीट इसलिए चाहिए ताकि वे संविधान और आरक्षण को ख़त्म कर सकें। सोमवार को मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सेगांव में कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते के समर्थन में चुनावी रैली में राहुल ने कहा कि यह चुनाव संविधान और आरक्षण बचने का है, जिसे प्रधानमंत्री और बीजेपी वाले ख़त्म करने की साजिश कर रहे है।



मोदी ने संविधान खत्म करने का मन बना लिया है

 कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि इस देश के लोगों को जो अधिकार मिले हैं वो संविधान की देन है। लेकिन मोदी ने संविधान को ख़त्म करने के लिए मन बना लिया है। अगर संविधान खत्म हो गया तो आपके सारे अधिकारों को छीन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संविधान खत्म होने के बाद हिंदुस्तान पर 20-25 लोगों का राज़ होगा। जिनकी आंख आपके जंगल, जमीन और जल पर है। बीजेपी ये चीजें आपसे छीन कर 20-25 लोगों को दे रही, जो प्रधानमंत्री मोदी के मित्र है।



मोदी ने 10 साल में सिर्फ बेरोजगारी दी

राहुल ने कहा कि बीते 10 सालों में मोदी ने आपको सिर्फ बेरोजगारी दी। मध्यप्रदेश के युवा रोजगार की तलाश में दूसरे राज्यों में जा रहे। उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों और गरीबों का कर्ज़ माफ नहीं किया, लेकिन 20-25 लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए। राहुल ने आदिवासी को हिंदुस्तान का असली मालिक बताया। कांग्रेस आपके लिए जमीन अधिग्रहण कानून ले कर आई, ताकि आपकी जमीनों पर कोई कब्ज़ा न कर सके। लेकिन बीजेपी सरकार में देश के चुनिंदा अरबपतियों ने आपके जमीन पर कब्ज़ा कर लिया है।



महिलाओं के खातों में हर साल एक लाख रुपये 

 

राहुल ने कहा कि हम महिलाओं के लिए एक क्रांतिकारी योजना लेकर आए है। हम गरीब परिवार की एक लिस्ट तैयार करेंगे और हर परिवार से एक महिला का नाम चुनेंगे। इंडिया गठबंधन सरकार बनते ही साल के एक लाख रुपये मतलब महीने के 8500 रुपये सीधे आपके बैंक खाते में डाले जाएंगे। जिसके महिलाओं जिंदगी बदल जाएगी। उन्होंने कहा कि मोदी ने कुछ लोगों को करोड़पति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाने जा रहे हैं। ये पैसा आपको तब तक मिलेंगे, जब तक आप गरीबी रेखा से ऊपर नहीं उठ जाते।



मीडिया गरीब और आदिवासी के मुद्दे नहीं दिखाती 


राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया वाले आदिवासी के मुद्दे की बात नहीं करते और न ही महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म की खबरें दिखाते हैं। यह सिर्फ अंबानी की शादी और बॉलीवुड को दिखाते है। इसकी वजह है आदिवासी की मीडिया में भागीदारी न होना। आपकी इस देश में कोई भागीदारी नहीं है। आपकी 100 रुपये में 10 पैसे की भागीदारी है। राहुल ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि देश में आपकी भागीदारी हो। बड़ी कंपनी, मीडिया, सरकार में आपके लोग हों। इसलिए हमने निर्णय लिया है कि हम जातिगत जनगणना करना कराएंगे। इससे बहुत कुछ पता चलेगा, इससे आपकी आबादी पता चलेगी, देश में भागीदारी का पता चलेगी। ये क्रांतिकारी काम है। इससे देश की राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी।